Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

भारत में 24 में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज, 65 लोगों की हुई मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 22nd 2022 11:27 AM
भारत में 24 में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज, 65 लोगों की हुई मौत

भारत में 24 में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज, 65 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना महामारी के हालात अब सामान्य हो रहे हैं। संक्रमित मरीजों और एक्टिव केसों की संख्या में कमी आ रही है। रोजाना कोरोना संक्रमण के आंकड़े तीन हजार से कम आ रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल स्थिर नजर आ रहे हैं। रविवार को 24 घंटों के भीतर देश में एक बार फिर दो हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। 22 मई को 21 मई के मुकाबले कम केस दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे में देश में कुल 2226 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। वहीं 65 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 21 मई को कोरोना के कुल 2323 नए केस सामने आए थे और 25 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 22 मई को 65 में 63 मौतें केरल में दर्ज की गई है। एक-एक मरीज की मौत दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई। इसी के साथ भारत में संक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है। इस समय देश में कुल एक्टिव केस 15 हजार से घटकर अब 14,955 हो गए हैं। देश में अब तक 4,25,97,003 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 5,24,413 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत दर्ज किया गया है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत रही। वहीं, 4,25,97,003 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, डेथ रेट 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। भारत कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 192.28 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK