Mon, May 19, 2025
Whatsapp

कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग के अध्ययन को DCGI की अनुमति

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 11th 2021 11:08 AM
कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग के अध्ययन को DCGI की अनुमति

कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग के अध्ययन को DCGI की अनुमति

नई दिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के मिश्रण पर एक अध्ययन करने की अनुमति दे दी है। यह स्टडी और क्लिनिकल ट्रायल करने की जिम्मेदारी वेल्लोर के क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज को मिली है। इस स्टडी का मकसद यह जानना है कि क्या किसी व्यक्ति के पूर्ण टीकाकरण के लिए उसे एक खुराक कोवैक्सीन और दूसरी खुराकी कोविशील्ड की दी जा सकती है। DCGI gives nod for conducting study on mixing Covaxin and Covishieldयह भी पढ़ें- हिमाचल में 22 अगस्त तक स्कूल बंद, बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए बदला नियम यह भी पढ़ें- दो बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या, आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें कर रही छापेमारी बता दें कि यह प्रस्तावित स्टडी हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा की गई स्टडी से अलग है। अपनी स्टडी के आधार पर आईसीएमआर ने कहा था कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड को मिलाकर दिए जाने से बेहतर परिणाम दिखे हैं। [caption id="attachment_513519" align="aligncenter" width="700"]  [/caption] इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,353 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामले 140 दिन में सबसे कम 3,86,351 हो गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% हो गई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK