Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

CDS रावत पर की गई टिप्पणियों से अली अकबर दुखी, इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाने का लिया फैसला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 11th 2021 03:00 PM
CDS रावत पर की गई टिप्पणियों से अली अकबर दुखी, इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाने का लिया फैसला

CDS रावत पर की गई टिप्पणियों से अली अकबर दुखी, इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाने का लिया फैसला

नेशनल डेस्क: फिल्म निर्माता अली अकबर ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो और उनकी पत्नी लुसिम्मा इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने जा रहे हैं। दरअसल हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ कट्टरपंथियों ने खुशी मनाई थी, जिससे अली अकबर काफी आहत हुए हैं। फेसबुक के जरिए सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि देने वाले फिल्म निर्देशक अली अकबर ने कहा, 'इसे कभी स्वीकार नहीं कर सकते हैं इसलिए मैं अपना धर्म छोड़ रहा हूँ, न मेरा और न ही मेरे परिवार का कोई और धर्म है।' अली अकबर ने जब सीडीएस रावत की वीरगति पर लाइव वीडियो बनाना शुरू किया तो कट्टर इस्लामियों ने उनके वीडियो पर हजारों की संख्या में लॉफिंग की इमोजी लगाकर इसका मजाक उड़ाया, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुईं। अली अकबर ने कहा कि वो अब अली अबकर से रामासिमाहन होंगे। रामासिमाहन वो शख्स थे जो इसलिए मारा गए क्योंकि वो अपने कल्चर के खड़ा रहे। ये नाम उनपर स्टीक बैठता है। अली अकबर ने कहा कि इस्लाम के शीर्ष धर्मगुरुओं या नेताओं ने भी 'देशद्रोहियों' के इस तरह के कार्यों का विरोध नहीं किया है, जिन्होंने एक बहादुर सैन्य अधिकारी का अपमान किया है और वह इसे स्वीकार नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि उनका धर्म से विश्वास उठ गया है। 'आज, मैं जन्म से प्राप्त एक कपड़े को फेंक रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं आज से मैं मुसलमान नहीं हूं। मैं भारत का हूं। यह उन लोगों को मेरा जवाब है जिन्होंने भारत के खिलाफ हजारों इमोजी पोस्ट की थी। अली अकबर की पोस्ट पर फेसबुक पर मुस्लिम यूजर्स ने कड़ी आलोचना की और कुछ ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। इस बीच कई यूजर पोस्ट ने अकबर का समर्थन किया और गाली देने वालों को फटकार लगाई। सीडीएस बिपिन रावत की मौत के बाद अकबर ने फेसबुक पर एक लाइव वीडियो शूट किया था, लेकिन फेसबुक ने उसे नस्लीय बताकर उनका अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया, लेकिन तब तक उनका वीडियो वायरल हो चुका था और इसे व्यापक रूप से व्हाट्सऐप पर शेयर किया गया। बाद में अकबर ने दूसरा अकाउंट बनाया और कहा, 'राष्ट्र को उन लोगों की पहचान करनी चाहिए जो सीडीएस की मौत पर मुस्कुराते हैं और उन्हें सजा करना चाहिए।'


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK