Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

सपना चौधरी के पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, जल्द हो सकती है पूछताछ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 11th 2021 01:01 PM
सपना चौधरी के पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, जल्द हो सकती है पूछताछ

सपना चौधरी के पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, जल्द हो सकती है पूछताछ

  • दिल्ली पुलिस ने सपना पर केस दर्ज किया
  • धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया गया
  • 50 लाख के लेन देन के मामले में शिकायत
  • परिवार के अन्य सदस्यों को भी किया नामजद
  • आईपीसी 406, 420 और 120 बी के तहत केस
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हरियाणवी गायक और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है। ये पूरा मामला साल 2018 का है जब सपना चौधरी एक टीवी शो का हिस्सा थीं। टीवी शो से बाहर होने के बाद उन्होंने काम पाने के लिए एक एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ करार किया और इसी कंपनी के अधिकारी ने सपना चैधरी के खिलाफ ये पुलिस केस फाइल कराया है। [caption id="attachment_473994" align="aligncenter" width="696"]Haryanvi Dancer Sapna Choudhary सपना चौधरी के पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, जल्द हो सकती है पूछताछ[/caption] आईपीसी की धारा 406, 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। सपना के साथ ही उनकी मां, बहन, भाई और भाभी को भी नामजद किया गया है। [caption id="attachment_473993" align="aligncenter" width="696"]Haryanvi Dancer Sapna Choudhary सपना चौधरी के पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, जल्द हो सकती है पूछताछ[/caption] शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कंपनी के साथ सपना चौधरी का करार हुआ था और सपना ने इस दौरान लोन के तौर पर 50 लाख रुपये भी लिए थे और इन्हीं पैसों को लेकर कंपनी ने धोखाधड़ी और फंड्स के दुरुपयोग को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। [caption id="attachment_473995" align="aligncenter" width="1280"]Haryanvi Dancer Sapna Choudhary सपना चौधरी के पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, जल्द हो सकती है पूछताछ[/caption] यह भी पढ़ें-  अब भाजपा नेताओं का किसान हर जगह करेंगे विरोध: चढूनी यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर लोकसभा में बोले पीएम मोदी- ना मंडी बंद हुई और ना ही MSP बता दें कि हरियाणा डांसर सपना चौधरी के जलवों के दीवाने लाखों हैं। सोशल मीडिया पर वह एक पॉप्युलर स्टार हैं। उनके डांस वीडियो तहलका मचा रहे हैं। हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस और सिंगर सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) न सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाबी, भोजपुरी और बॉलीवुड में भी अपने डांस के जलवे बिखेर चुकी हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK