Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग: बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे प्रतिनिधि, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, दुल्हन की तरह सजा शहर

ब्यूरो: श्रीनगर में सोमवार से तीन दिवसीय जी-20 की बैठक शुरू हो रही है. वहीं इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए 20 देशों के समूह के प्रतिनिधि कश्मीर पहुंचे. जी-20 सम्मेलन के तहत भारत ने टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी मीटिंग का आयोजन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में किया.

Written by  Shagun Kochhar -- May 22nd 2023 04:09 PM
G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग: बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे प्रतिनिधि, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, दुल्हन की तरह सजा शहर

G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग: बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे प्रतिनिधि, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, दुल्हन की तरह सजा शहर

ब्यूरो: श्रीनगर में सोमवार से तीन दिवसीय जी-20 की बैठक शुरू हो रही है. वहीं इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए 20 देशों के समूह के प्रतिनिधि कश्मीर पहुंचे. जी-20 सम्मेलन के तहत भारत ने टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी मीटिंग का आयोजन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में किया. 


जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22 मई से 24 मई तक चलेगी. जानकारी देते हुए केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दिवसीय कार्य समूह की बैठक के लिए बड़ी संख्या में जी 20 प्रतिनिधियों ने रजिस्टर किया है. 

कश्मीर के लोग श्रीनगर में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन का स्वागत करने के लिए भी तैयार हैं. प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए श्रीनगर शहर की दीवारों और सड़कों को सजाया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक से कश्मीर में पर्यटन और व्यापार क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. ये बैठक डल झील के किनारे, शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगी. बैठक में विभिन्न देशों के 60 से ज्यादा डेलीगेट्स फिल्म और इको टूरिज्म पर चर्चा करेंगे.

कड़ी सुरक्षा का इंतजाम

बैठक को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के इंतजामात किये गए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और मार्कोस कमांडो को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है. इसी के साथ ही पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की भी तैनाती करवाई गई है. वहीं ड्रोन से भी पूरी नजर रखी जा रही है.

वहीं अभिनेता राम चरण भी 'आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए फिल्म पर्यटन' पर पहले पक्ष के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे.


चीन कर चुका है हिस्सा लेने से इंकार

पाकिस्तान के बाद चीन ने भी जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 की बैठक का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि चीन श्रीनगर में तीसरी G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं होगा. वजह बताते हुए प्रवक्ता ने कहा कि चीन जी 20 बैठक किसी भी 'विवादित' क्षेत्र में आयोजित किए जाने का विरोध करता है. वहीं भारत ने चीन के इस विरोध पर आपत्ति जताई है. भारत की तरफ से जवाब में कहा गया है कि वो अपने किसी भी क्षेत्र में बैठक करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है.

आपको बता दें कश्मीर में तीसरी बैठक हो रही है इससे पहले, पहली बैठक फरवरी में गुजरात के रण में हुई. उसके बाद दूसरी अप्रैल में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई थी.

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...