विधायक की गाड़ी को नहीं दिया पास तो SHO और सिपाही हुए लाइन हाजिर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में विधायक की गाड़ी को पास ना देने की वजह एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।
कांग्रेसी विधायक चंद्रशेखर जब अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी चल रही थी। गाड़ी में उस वक्त एसएचओ विकास शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। विधायक के चालक ने गाड़ी से पास लेने के लिए कई बार इंडिकेट कर पास मांगा लेकिन पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया, पुलिस वाहन ने विधायक की गाड़ी को आगे निकलने के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं दी। इसी वजह से एसएचओ और अन्य दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है ।
- PTC NEWS