DDC Election Results: जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिली?
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आज जिला विकास परिषद के चुनावों की मतगणना हो रही है। डीडीसी की कुल 280 सीटों में से अब तक 247 के रुझान आ गए हैं। वहीं कुछ सीटों के नतीजे भी घोषित किए गए हैं। जिला विकास परिषद के चुनाव में बीजेपी के 11 उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- SYL पर पंजाब को छोड़नी होगी अपनी हठ
[caption id="attachment_459882" align="aligncenter" width="700"]
DDC Election Results: बीजेपी ने खोला खाता, रुझानों में कई सीटों पर आगे[/caption]
DDCelectionResults:
Leads / win 247 /280
हालांकि अभी भी काउंटिंग जारी है। कुछ देर में रुझान नतीजों में तब्दील हो जाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी पार्टी इस चुनाव में अच्छा परफॉर्म करती है।