Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी में जन्म लेने वाला युवा भाजपा के साथ

Written by  Arvind Kumar -- April 06th 2021 11:06 AM
स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी में जन्म लेने वाला युवा भाजपा के साथ

स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी में जन्म लेने वाला युवा भाजपा के साथ

नई दिल्ली। बीजेपी आज अफना 41वां स्थापना दिवस मना रही है। आज ही के दिन वर्ष 1980 में भाजपा की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर नमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 41 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ये 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा और समर्पण के साथ कोई पार्टी कैसे काम करती है। [caption id="attachment_486905" align="aligncenter" width="700"]BJP 41st Sthapna Diwas स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी में जन्म लेने वाला युवा भाजपा के साथ[/caption] यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 7 अप्रैल को करेंगे “परीक्षा पे चर्चा”, वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षाओं में इस बार स्थानीय स्टाफ नहीं दे सकेगा ड्यूटी [caption id="attachment_486906" align="aligncenter" width="700"]BJP 41st Sthapna Diwas स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी में जन्म लेने वाला युवा भाजपा के साथ[/caption] उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को आकार और विस्तार देने वाले हमारे आदरणीय लाल कृष्ण आडवाणी, आदरणीय मुरली मनोहर जोशी जैसे अनेकों वरिष्ठों का आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि देश का शायद ही कोई राज्य या जिला होगा, जहां पार्टी के लिए 2-3 पीढ़ियां न खप गई हों। मैं इस अवसर पर जनसंघ से लेकर भाजपा तक राष्ट्र सेवा के इस यज्ञ में अपना योगदान देने वाले हर व्यक्ति को आदर पूर्वक नमन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की शक्ति है कि हम वो स्वप्न पूरा कर पाएं। अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को संवैधानिक अधिकार दे पाएं। [caption id="attachment_486904" align="aligncenter" width="700"]BJP 41st Sthapna Diwas स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी में जन्म लेने वाला युवा भाजपा के साथ[/caption] प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भाजपा से गांव-गरीब का जुड़ाव इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि आज वो पहली बार अंत्योदय को साकार होते देख रहा है। आज 21वीं सदी में जन्म लेने वाला युवा, भाजपा के साथ है, भाजपा की नीतियों, भाजपा के प्रयासों के साथ है।


Top News view more...

Latest News view more...