दूसरी जाति के प्रेमी संग आपत्तिजनक इन्स्टा रील रील देख गुस्साए पिता ने माँ बेटी को मारी गोली, दोनों की मौत
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। घटना जिले के सोमारदहा गांव का है, दूसरी जाति के प्रेमी संग बेटी ने इन्स्टा रील अपलोड कर दिया, जिसे देख गुस्साए पिता ने बेटी और मान दोनों को गोली मार दी।
समरदहा गाँव गाँव के नन्द किशोर त्रिपाठी की बेटी खुशी ने अपने ननिहाल में अपने प्रेमी पंकाज यादव के साथ इन्स्टा रील बना ली थी। पिटा ने बेटी की इन्स्टा रील देख ली, उसके बाद पिता ने बेटी की खूब पिटाई की बीच बचाव करने जब माँ आई तो गुस्साए पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली ख़ुशी को मारने के लिए गोली मारी लेकिन गोली माँ को लग गई, पिता ने दूसरी गोली बेटी को मार दी। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। उसके बाद से पिता फरार है। गोली की आवाज सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे माँ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बेटी दर्द से कराह रही थी, धायल लडकी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
- PTC NEWS