केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में कृषि कानूनों की वापसी के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी, बुधवार को होगी बैठक
नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM MODI) ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानूनों की वापसी (farm laws repealed) का ऐलान कर दिया था। पीएम ने कहा कि था कि सरकार संसद सत्र की कार्यवाही में इन कानूनों को वापस ले लेगी।
अब खबर है कि इस बुधवार को होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (cabinet meeting) में कृषि कानून को वापस लेने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी। आपको बता दें कि भले पीएम ने कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान कर दिया हो, लेकिन किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। किसान अभी भी मोर्चे पर डटे हैं। 26 नवंबर को किसान आंदोलन की बर्षगांठ मनाएंगे। इसके साथ ही आंदोलन के तय कार्यक्रमों की तैयारियां पहले की तरह चल रही हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा अब एमएसपी पर बनने वाली कमेटी का टाइम बॉन्ड करवाना चाहता है। इसके अलावा किसानों पर दर्ज मामलों की वापसी, आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा, सिंघु बॉर्डर को यादगार स्थल बनाने जैसे कई मांगों पर अब सरकार से बातचीत करना चाहता है।