Advertisment

पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच 1 मार्च से पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू के लिए DC अधिकृत

author-image
Arvind Kumar
New Update
पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच 1 मार्च से पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू के लिए DC अधिकृत
Advertisment
चंडीगढ़। पंजाब में
Advertisment
कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अंदरूनी और बाहरी जमावड़ों पर बंदिशें लगाते हुए एक मार्च से अंदरूनी जमावड़ों की संख्या 100 तक और बाहरी जमावड़ों की संख्या 200 तक सीमित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मास्क /सामाजिक दूरी का सख्ती के साथ पालन करने और टेस्टिंग भी बढ़ाकर प्रति दिन 30,000 तक करने के निर्देश दिए हैं।
Advertisment
मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च-स्तरीय वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डिप्टी कमीश्नरों को सम्बन्धित जिलों में हॉटस्पॉट इलाकों में ज़रूरत पड़ने पर रात का कर्फ्यू लगाने के लिए अधिकृत किया है और माईक्रो कंटेनमेंट रणनीति भी अपनाई जायेगी। उन्होंने पुलिस को मास्क पहनने, सभी रैस्टोरैंटों और मैरिज पैलेसों द्वारा कोविड निरीक्षक तैनात करने बारे जारी नोटिफिकेशन का सख्ती के साथ पालन करवाने के भी निर्देश दिए हैं और इस उद्देश्य के लिए कर और आबकारी विभाग नोडल एजेंसी होगी। publive-imageयह भी पढ़ें- सेना भर्ती हुई रद्द, हजारों युवाओं का सपना टूटा यह भी पढ़ें- 
Advertisment
सुरजेवाला बोले- TGT इंग्लिश की भर्ती रद्द करना प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा Night Curfew Punjab पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच 1 मार्च से पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू के लिए DC अधिकृत मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमा घरों में संख्या कम करने का फैसला एक मार्च के बाद लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्राईवेट दफ़्तरों और रैस्टोरैंटों को सभी मुलाजिमों के लिए कोरोना टैस्टों की ताजा रिपोर्ट प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। publive-image Night Curfew Punjab पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच 1 मार्च से पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू के लिए DC अधिकृत टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हर पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए 15 व्यक्तियों का अनिवार्य टेस्टिंग करवाने के हुक्म दिए हैं और इसकी निगरानी सी.पी.टी.ओज़ द्वारा की जायेगी जबकि स्वास्थ्य विभाग प्रगति का जायज़ा लेगा। -
punjab-news-in-hindi punjab-cm-capt-amarinder-singh covid19-situation-in-punjab restriction-on-gathering night-curfew-punjab
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment