15 अगस्त को लेकर दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, लगाए गए फेस रिकॉग्निशन कैमरे और एंटी एयर क्राफ्ट गन
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी की गई है। आतंकी हमले की आशंका वाले इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। संदिग्ध आतंकियों की पहचान के लिए दिल्ली में फेस रिकॉग्निशन सुविधा से लैस कैमरे लगाए गए हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, फेस रिकॉग्निशन सुविधा से लैस कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें संदिग्ध आतंकियों का डाटा होता है। इनमें से कोई भी व्यक्ति अगर इन कैमरों के सामने आएगा, तो तुरंत यह कैमरे पुलिस को अलर्ट कर देंगे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा को बनाया जाएगा स्पोर्ट्स हब: मनोहर लाल
यह भी पढ़ें- जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने किया अंगदान
वहीं हवाई हमले के अलर्ट को देखते हुए पुलिस ने ऊंची इमारतों पर एंटी एयर क्राफ्ट मशीन (गन) लगाई हैं। इसके साथ ही पहली बार लालकिले के मुख्य गेट पर कंटेनर की छह मंजिला दीवार बनाई गई है, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा।
जानकारी के मुताबिक लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इस बार भी कोरोना के चलते यहां आने वाले मेहमानों की संख्या सीमित होगी, लेकिन सुरक्षा चक्र पहले की तरह मजबूत रहेगा। लाल किले और इसके आसपास 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।