kabul bomb blast: काबुल में हुए बम धमाके में 30 लोगों की मौत, 40 लोग हुए जख्मी
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में हुए बम धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग जख्मी हो गए। धमाके के समय बहुत से लोग मस्जिद में नमाज के लिए जमा हुए थे।
बताया जा रहा है कि धमाका मगरिब की नमाज के समय हुआ। धमाके में मस्जिद के इमाम अमीर मोहम्मद काबुली की भी मौत हो गई। धमाका बहुत ही जोरदार था। मस्जिद के आसपास के घरों के शीशे भी धमाके की आवाज से टूट गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर सुरक्षाकर्मी और ऐंबुलेंस पहुंच गई।
किसी भी संगठन ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बीते कई महीनों में ऐसे कई हमले हुए हैं, जिनमें मस्जिदों को ही निशाना बनाया गया। पहले आतंकी संगठन आईएस शिया मुस्लिमों और उनकी मस्जिदों को निशाना बना रहा था, लेकिन इस बार जहां धमाका हुआ है वहां शिया आबादी नहीं रहती।
काबुल में तालिबानी सत्ता को एक साल पूरा हो चुका है। अमेरिका के जाते ही तालीबान ने अशरफ गनी की सरकार का तख्ता पलट कर दिया था और सत्ता पर कब्जा कर लिया था।
तालिबान के विरोधी गुट IS ने पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं। इससे पहले भी काबुल में कई धमाके हो चुके हैं। पिछले सप्ताह एक मदरसे में मौलवी की भी हत्या कर दी गई थी। ये मौलवी आईएस के खिलाफ कई बार आक्रामक भाषण दे चुका था।