केजरीवाल पर पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निशाना, आप को बताया बाहरी पार्टी
सिरसा/सुरेन सावंत: पंजाब में केजरीवाल के सरकार बनाने के दावे पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल चुनाव लड़ता है वो सरकार बनाने का दावा करता है। पंजाब में किसी सरकार बनेगी ये पता 10 मार्च को ही चलेगा।
प्रकाश सिंह बादल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल हरियाणा और पंजाब के थर्मल प्लांट बंद करवाने की बात करता है। आम आदमी पार्टी बाहरी पार्टी है सिर्फ अकाली दल ही पंजाब की पार्टी है।
चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन करने के सवाल पर पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि यह फैसला पार्टी की मीटिंग में होगा कि किस दल का समर्थन करना है। अकाली दल ने कृषि कानूनों में मतभेद को लेकर बीजेपी का साथ छोड़ा था।
प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ऐसी पार्टी है जिसने पंजाब के लिए बलिदान दिए हैं। पंजाब का विकास अकाली दल ने ही करवाया है। पूर्व सीएम ने कहा कि लोगों को अपने विरसे को संभाल कर रखना चाहिए, ताकि नई पीढ़ी को इसके बारे पता लगे।
बता दें कि पंजाब विधानसभा के लिए मतदान 20 फरवरी को समाप्त हुआ है। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे, लेकिन नतीजों से पहले ही सभी दल पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं।