Thu, May 29, 2025
Whatsapp

एयरटेल का नया धमाका, अब सिर्फ 149 रुपये में मिलेगा 15 OTT का सब्सक्रिप्शन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 10th 2022 05:48 PM -- Updated: February 10th 2022 06:45 PM
एयरटेल का नया धमाका, अब सिर्फ 149 रुपये में मिलेगा 15 OTT का सब्सक्रिप्शन

एयरटेल का नया धमाका, अब सिर्फ 149 रुपये में मिलेगा 15 OTT का सब्सक्रिप्शन

Airtel यूजर्स को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म का अलग सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। एक ही स्ब्सक्रिप्शन पर आप कई ओटीटी फ्लेटफॉर्म का मजा ले सकते हो। अपने यूजर्स के लिए एयरटेल ने एक नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Xstream Premium लॉन्च की है। इसमें यूजर्स को 15 भारतीय और ग्लोबल OTT प्लेटफॉर्म की सर्विस मिलेगी। यह सर्विस स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और टीवी सभी जगहों पर उपलब्ध हैं। Airtel Xstream Premium की कीमत 149 रुपये है और एयरटेल यूजर्स ही इस सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ Airtel Xstream Premium का उपभोक्ता सालाना सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। इसके 12 महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत 1499 रुपये है। यह सर्विस Airtel Xstream सेट-टॉप बॉक्स के लिए भी उपलब्ध है। नई सर्विस वास्तव में Airtel Xstream प्लेटफॉर्म का अपग्रेड वर्जन है। यूजर्स नई सर्विस के लिए Airtel Xstream ऐप को Android और iOS प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड कर सकते हैं। नई सर्विस के जरिए Airtel 2 करोड़ यूजर्स को जोड़ने का टार्गेट लेकर चल रहा है। Airtel launches new video streaming Xstream Premium plan लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, एयरटेल डिजिटल के सीईओ आदर्श नायर ने कहा, “एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम भारत में ओटीटी कंटेंट को डेमोक्रेटिक बनाने के लिए एक गेम-चेंजिंग इनोवेशन है। एक इंटीग्रेट डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में, ये कस्टमर्स और ओटीटी प्लेयर्स के लिए बेहतरीन ऑफर है क्योंकि हम भारत में डिजिटल एंटरटेनमेंट को मेनस्ट्रीम बनाने के लिए एक कोशिश कर रहे हैं।” Bharti airtel tariff plan price airtel tariff plan ARPU airtel plan टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल भारती एयरटेल एयरटेल टैरिफ प्लान महंगे हुए एयरटेल टैरिफ प्लान नई सेवा में SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, Docubay, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood, और Shorts TV के 10,500 से अधिक मूवी, शो और लाइव चैनल देख सकेंगे। हालांकि, Airtel Xstream पर यूजर्स को Netflix और Disney Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। Airtel launches new video streaming Xstream Premium plan  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK