वाशिंगटन हिंसा में 4 की मौत, PM मोदी बोले- सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होना जरूरी

By  Arvind Kumar January 7th 2021 12:05 PM

नई दिल्ली। अमेरिका के वाशिंगटन में हुई हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो गई वहीं कई प्रदर्शनकारी घायल हैं। पीएम मोदी ने हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता का हस्तांतरण व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से होना लाजिमी है। [caption id="attachment_464135" align="aligncenter" width="700"]America Capitol Building Attack वाशिंगटन हिंसा में 4 की मौत, PM मोदी बोले- सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होना जरूरी[/caption] यह भी पढ़ें- पंजाब में 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से दोबारा खुलेंगे स्कूल  पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ वाशिंगटन डीसी में उपद्रव और हिंसा के समाचारों से वह व्यथित हुए हैं। सत्ता का हस्तांतरण व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से होना जरूरी है । इस तरह के प्रदर्शनों के जरिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता।” [caption id="attachment_464136" align="aligncenter" width="700"]America Capitol Building Attack वाशिंगटन हिंसा में 4 की मौत, PM मोदी बोले- सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होना जरूरी[/caption] यह भी पढ़ें- काम के पैसे मांगे तो मालकिन ने कर दी नौकरानी की पिटाई गौर हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार हुई है। लेकिन ना तो ट्रंप खुद हार मानने को तैयार है और ना ही उनके समर्थक। इस बीच हार से बौखलाए ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल में धावा बोल दिया। [caption id="attachment_464133" align="aligncenter" width="700"]America Capitol Building Attack वाशिंगटन हिंसा में 4 की मौत, PM मोदी बोले- सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होना जरूरी[/caption] दरअसल कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर लगनी थी लेकिन इससे पहले ही ट्रंप समर्थक कैपिटल हिल में घुस गए और हंगामा करने लगे। इस घटनाक्रम के बाद पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है। वाशिंगटन के मेयर के मुताबिक, इमरजेंसी को 15 दिन के लिए बढ़ाया गया है।

Related Post