अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ सेना का अटैक हेलिकॉप्टर रूद्र, सर्च ऑपरेशन जारी
Army helicopter crash: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में शु्क्रवार सुबह बड़ा हादसा पेश आया है। सेना का रूद्र हेलिकॉप्टर (Rudra helicopter) अरुणाचल के तूतिंग से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है। डिफेंस पीआरओ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनास्थल तक सड़क सुविधा ना होने के कारण बचाव अभियान चलाने में भी परेशानी आ रही है।
सर्च ऑपरेशन जारी है। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर रुद्र सेना (Rudra helicopter) का अटैक हेलिकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV वर्जन है। कुछ समय पहले ही तवांग में भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी। यह इलाका चीन सीमा के पास है।
अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ सालों के दौरान हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं बढ़ी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 से लेकर अब तक अरुणाचल प्रदेश में 6 हेलिकॉप्टर हादसों में 40 लोगों की मौत हुई है।