Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

पबजी का आदी था 14 साल का बच्चा, मां ने डांटा तो पूरे परिवार की गोली मारकर कर दी हत्या

Written by  Vinod Kumar -- January 29th 2022 12:24 PM -- Updated: January 29th 2022 12:46 PM
पबजी का आदी था 14 साल का बच्चा, मां ने डांटा तो पूरे परिवार की गोली मारकर कर दी हत्या

पबजी का आदी था 14 साल का बच्चा, मां ने डांटा तो पूरे परिवार की गोली मारकर कर दी हत्या

आज के समय में मोबाइल फोन्स का जितनी तेजी से विकास हुआ, उतनी ही तेजी से युवाओं का लगाव इसके प्रति बढ़ता गया है। मोबाइल फोन्स पर वीडियो गेम के आ जाने से युवाओं में और भी तेजी से इसके लिए दीवानगी बढ़ गई है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी में एक 14 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर ऑनलाइन गेम पबजी के “प्रभाव में” मां और दो नाबालिग बहनों सहित अपने पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले हफ्ते लाहौर के कहना इलाके में 45 वर्षीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता नाहिद मुबारक अपने 22 वर्षीय बेटे तैमूर और 17 व 11 साल की दो बेटियों के साथ मृत पाई गई थी। पुलिस ने एक बयान में कहा कि महिला का किशोर बेटा ही हत्यारा निकला और अब वो अपने परिवार में बचा इकलौता शख्स है। पुलिस ने आगे कहा, “पबजी (प्लेयर यूएनडॉग्स बैटलग्राउंड) के आदी लड़के ने कबूल किया कि उसने खेल के प्रभाव में अपनी मां और भाई-बहनों की हत्या की है। दिन में लंबे समय तक ऑनलाइन गेम खेलने के कारण उसे कुछ मनोवैज्ञानिक समस्याएं हो गई हैं। पुलिस ने कहा- घटना की जानकारी मिलने पर कई एंगल से जांच-पड़ताल की गई। नाबालिग ने पड़ोसी से पुलिस को फोन करने को कहा था, जबकि घर में कई फोन थे। हमारा शक उस पर था। उसने पुलिस को बताया था कि वो ऊपर की मंजिल में सो रहा था और सुबह उसने लाशें देखीं। गहराई से पूछताछ करने पर वो टूट गया और उसने बताया कि ये सभी कत्ल उसने ही किए हैं। पुलिस के मुताबिक- जांच के दौरान पता लगा कि नाबालिग मां उसकी पबजी गेम खेलने की लत से परेशान थीं और उसे कई बार पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा था। घटना वाले दिन भी नाहिद ने बेटे को गेमिंग की लत छोड़ने को लेकर डांट लगाई थी। रात में परिवार के सभी सदस्य सो गए तो नाबालिग ने अल्मारी से मां की लाइसेंसी पिस्टल निकाली और एक-एक करके सभी की हत्या कर दी। वो गेमिंग की लत की वजह से मानसिक तौर पर भी स्वस्थ नहीं है। उसने जुर्म कबूल कर लिया है।


Top News view more...

Latest News view more...