प्रमुख ट्रांसपोर्टर और सिख नेता टीएस वजीर का आकस्मिक निधन
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के प्रमुख ट्रांसपोर्टर और सिख नेता टीएस वजीर का वीरवार सुबह दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया। अभी तक उनकी मौत के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। उनके निधन से ट्रांसपोर्ट जगत और सिख समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तरलोचन सिंह वजीर के निधन पर दुख जताया है।
Shocked & deeply pained with the murder of my dearest friend like mentor S. Tarlochan Singh Wazir ji in Delhi. He has given valuable services as Chairman of District Gurudwara Parbandak Board, J&K. My deep condolences to his family. May Waheguru grant eternal peace to his soul pic.twitter.com/ZsvXvPuPwR — Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 9, 2021
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, "विधान परिषद के पूर्व सदस्य मेरे सहयोगी सरदार टीएस वजीर के आकस्मिक निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं। कुछ दिन पहले ही हम जम्मू में एक साथ बैठे थे, यह महसूस नहीं किया कि मैं उनसे आखिरी बार मिलूंगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।"Shocked by the terrible news of the sudden death of my colleague Sardar T. S. Wazir, ex member of the Legislative Council. It was only a few days ago that we sat together in Jammu not realising it was the last time I would be meeting him. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/n78Q0tIPYr
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 9, 2021