Wed, May 21, 2025
Whatsapp

प्रमुख ट्रांसपोर्टर और सिख नेता टीएस वजीर का आकस्मिक निधन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 09th 2021 11:19 AM -- Updated: September 09th 2021 11:20 AM
प्रमुख ट्रांसपोर्टर और सिख नेता टीएस वजीर का आकस्मिक निधन

प्रमुख ट्रांसपोर्टर और सिख नेता टीएस वजीर का आकस्मिक निधन

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के प्रमुख ट्रांसपोर्टर और सिख नेता टीएस वजीर का वीरवार सुबह दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया। अभी तक उनकी मौत के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। उनके निधन से ट्रांसपोर्ट जगत और सिख समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तरलोचन सिंह वजीर के निधन पर दुख जताया है।

सिरसा ने ट्वीट कर कहा, "तरलोचन सिंह वजीर जी जैसे मेरे सबसे प्रिय मित्र के निधन से स्तब्ध हूं। उन्होंने जिला गुरुद्वारा प्रबंधक बोर्ड, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष के रूप में बहुमूल्य सेवाएं दी हैं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।" बता दें कि टीएस वजीर फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के काफी नजदीकी समझे जाते थे। नेशनल कांफ्रेंस के उपप्रधान उमर अब्दुल्ला ने टीएस वजीर के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। यह भी पढ़ें- किसानों और प्रशासन में नहीं बनी बात, जारी रहेगा धरना यह भी पढ़ें- गेहूं, जौ, चने की MSP में नाममात्र 2% की बढ़ोत्तरी किसानों के साथ मजाक: हुड्डा उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, "विधान परिषद के पूर्व सदस्य मेरे सहयोगी सरदार टीएस वजीर के आकस्मिक निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं। कुछ दिन पहले ही हम जम्मू में एक साथ बैठे थे, यह महसूस नहीं किया कि मैं उनसे आखिरी बार मिलूंगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK