Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा में पूर्व सरपंच और ग्राम सचिव ने किया लाखों की हेराफेरी, सड़क निर्माण का है मामला

प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धारूहेड़ा द्वारा की गई जांच में आशियाकी टप्पा जडथल ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और ग्राम सचिव को 2020 में गांव में पथ निर्माण में 7.44 लाख रुपये के गबन का दोषी पाया गया है।

Written by  Shivesh jha -- March 16th 2023 03:42 PM
हरियाणा में पूर्व सरपंच और ग्राम सचिव ने किया लाखों की हेराफेरी, सड़क निर्माण का है मामला

हरियाणा में पूर्व सरपंच और ग्राम सचिव ने किया लाखों की हेराफेरी, सड़क निर्माण का है मामला

प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धारूहेड़ा द्वारा की गई जांच में आशियाकी टप्पा जडथल ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और ग्राम सचिव को 2020 में गांव में पथ निर्माण में 7.44 लाख रुपये के गबन का दोषी पाया गया है।

जांच रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने न केवल ग्राम सचिव रोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है बल्कि उनके खिलाफ चार्जशीट जारी करने की सिफारिश भी की है। उन्होंने एसडीएम को गबन की गई राशि की वसूली करने का भी निर्देश दिया।


आशिकी टप्पा जडथल गांव के एक निवासी की शिकायत पर सीएम विंडो पर जांच की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि 2020 में गांव में नेकी राम के घर से धरम सिंह तक के रास्ते का निर्माण करते समय जनता के पैसे का गबन किया गया था। इसलिए इसमें शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। 

डीसी ने बीडीपीओ से धारूहेड़ा को मामले की जांच करायी और इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा। कागजों में इस निर्माण कार्य की लागत 8,37,399 रुपए दर्शाई गई थी, जबकि जांच के दौरान कार्य की लागत 92,692 रुपए आंकी गई थी। 

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरि प्रकाश ने बताया कि पूर्व सरपंच और ग्राम सचिव से गबन की राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...