Wed, Mar 29, 2023
Whatsapp

बद्दी स्थित केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां कर रही हैं आग बुझाने की कोशिश

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई है। बद्दी के भुड्ड स्थित श्री आदिनाथ एलकोकैम के गोदाम में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लगने से आस पास अफरा तफरी का माहौल है।

Written by  Jainendra Jigyasu -- March 16th 2023 06:48 PM
बद्दी स्थित केमिकल गोदाम में  लगी भीषण आग,  दमकल की 5 गाड़ियां कर रही हैं आग बुझाने की कोशिश

बद्दी स्थित केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां कर रही हैं आग बुझाने की कोशिश

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी  में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई है।  बद्दी  के भुड्ड स्थित श्री आदिनाथ एलकोकैम के गोदाम में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लगने से आस पास अफरा तफरी का माहौल है। 

और्द्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक केमिकल गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, गोदाम में काम कर रहे मजदूरों भीग कर जान बचाई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर नालगढ़ से फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुँची है। आग बुझाने की कोशिशों के बावजूद आस-पास काला धुआं छा गया है। गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। 


- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...