पंजाब बंद का असर कुरुक्षेत्र पर भी,यात्रियों को नहीं मिल पा रही रेलगाड़ी, सोमवती अमावस पर स्नान करने आए यात्री भी फंसे
कुरुक्षेत्र: किसानों द्वारा आज पंजाब बंद का आवाहन किया गया है, जिसका असर हरियाणा पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी देखा जा रहा है , कुरुक्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन पंजाब बंद के चलते वह अपने सफ़र में आगे नहीं बढ़ पा रहे,एक तो कंपाने वाली ठंड ओर दूसरी तरफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बंद होना इन लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है ,जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कुरुक्षेत्र से नरेला जाने के लिए महिला यात्री सविता कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर पिछले 3 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रही है लेकिन उन्हें दिल्ली जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं मिल रही जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों ने की बात माननी चाहिए लेकिन किसानों द्वारा रेल गाड़ियों को रोकना भी गलत है।
दिल्ली से आए राकेश को लुधियाना जाना है लेकिन उन्हें अपने सफ़र को आगे बढ़ाने के लिए कोई रेलगाड़ी नहीं मिल पा रही, उन्होंने कहा कि वह रात से कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी का इंतजार कर रहे हैं ठंड भी बहुत है जिस कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उनका भी यही कहना है की ट्रेन रोकने से आम आदमी को परेशानी हो रही है जो गलत है लेकिन किसान देश का अन्नदाता है इसलिए सरकार को उनकी मांगे माननी चाहिए।
यात्री सुभाष सोमवती अमावस पर कुरुक्षेत्र स्नान करने के लिए आए थे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उन्हें वापस जाने के लिए घंटों का इंतजार करना पड़ेगा उनका कहना है कि शुक्र है कि वह अपने साथ कुछ कपड़े और खाने का कुछ सामान लेकर आए थे जिसके चलते उन्हें कम परेशानी उठानी पड़ी उनका कहना है कि सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए लेकिन रेल रोकना भी किसानों का सही फैसला नहीं है
- With inputs from our correspondent