HPBOSE 12th Result 2023: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट, ऊना की ओजस्वी उपमन्यु ने मारी बाजी
ब्यूरो: आखिरकार छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र HP Board की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.
ऊना की ओजस्वी उपमन्यु ने मारी बाजी
ऊना की ओजस्वी उपमन्यु ने ऑल ओवर परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. ओजस्वी को 98.6 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं सिरमौर की वृंदा ठाकुर दूसरे नंबर पर रहीं. वृंदा ठाकुर को मिले 98.4 फ़ीसदी अंक. इसके बाद ऊना की कंनुप्रिया ने हासिल किया तीसरा स्थान. कंनुप्रिया को मिले 98.2 फीसदी अंक.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किए 12वीं परीक्षा के नतीज़े
शिक्षा बोर्ड सचिव ने विशाल शर्मा ने नतीज़े घोषित किए हैं. परिणाम के अनुसार 8 हज़ार 139 छात्र असफल रहे. वहीं परीक्षा परिणाम 79.4 फ़ीसदी रहा. साल 2022 में परीक्षा परिणाम 93.91 फ़ीसदी रहा था.
बोर्ड ने टर्म-2 परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. अगर छात्र अपना 12वीं का परिणाम ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर रोल नंबर डाल कर छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
कैसे चेक करें परिणाम?
स्टेप 1- सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं
स्टेप 2- होमपेज खुलने पर मेन्यू बार पर जाएं
स्टेप 3- मेन्यू बार पर जाकर परिणाम पर क्लिक करें
स्टेप 4- HP BOARD 12th RESULTS 2023 पर क्लिक करें
स्टेप 5- लॉगिन विंडो में रोल नंबर भरें
स्टेप 6- रिजल्ट देखने के लिए सर्च बटन पर क्लिक करें
स्टेप 7- सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा
बता दें हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षाएं 10 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इस साल राज्य में लगभग 1,03,928 छात्रों ने फाइनल परीक्षा दी.
- PTC NEWS