Thu, Mar 20, 2025
Whatsapp

फरीदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की नाले में गिरने से दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार !

शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी के साथ उनके तीन बच्चे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित तिगांव रोड से होकर गुजर रहे एक गंदे नाले में गिर गए । घटना रात लगभग साढ़े नौ बजे की है

Reported by:  Sudhir Sharma  Edited by:  Baishali -- March 07th 2025 03:51 PM
फरीदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की नाले में गिरने से दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार !

फरीदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की नाले में गिरने से दर्दनाक मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार !

ब्यूरो: फरीदाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बीती रात एक शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी के साथ उनके तीन बच्चे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित तिगांव रोड से होकर गुजर रहे एक गंदे नाले में गिर गए । घटना रात लगभग साढ़े नौ बजे की है । पुलिस के अनुसार इस घटना में 8 साल की बच्ची साक्षी की मौत हो गई जिसके शव को रात ही बरामद कर लिया गया तो वहीं 4 साल के बेटे निखिल का शव आज सुबह बरामद हुआ।  

इस मामले में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि दाताराम पुत्र चरण सिंह जोकि राजीव कॉलोनी का रहने वाला है. बीते कल रात को वह तिगांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस राजीव कॉलोनी बाइक पर लौट रहा था. बाइक पर उसकी पत्नी रजनी, बेटी साक्षी, मीनाक्षी और बेटा निखिल सवार थे. जैसे ही वो बल्लभगढ़ बाइपास रोड के नजदीक आए तो तिगांव पुल के पास सड़क निर्माण के चलते स्थानीय लोगों द्वारा खुद बनाई गई पगडंडी से चलने लगे और बाइक निकालने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और सभी नाले में गिर गए।



नाले में गिरते देख आसपास के लोग दौड़े और जैसे-तैसे दाताराम उसकी पत्नी रजनी और 6 साल की बेटी मीनाक्षी को नाले से बाहर निकाल लिया लेकिन 8 साल की साक्षी को जबतक नाले से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । बेटे निखिल का शव सुबह तलाशी के दौरान बरामद हुआ। पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। 

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK