Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

देश में 80 दिन के बाद कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव केस, 24 घंटों में दर्ज हुए इतने मामले

Written by  Vinod Kumar -- April 15th 2022 10:31 AM -- Updated: April 15th 2022 10:56 AM
देश में 80 दिन के बाद कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव केस, 24 घंटों में दर्ज हुए इतने मामले

देश में 80 दिन के बाद कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव केस, 24 घंटों में दर्ज हुए इतने मामले

देश में कोरोना संक्रमण के 949 नए केस मिले हैं। अब देशभर में कुल कोविड के 11191 एक्टिव केस रह गए हैं। बता दें कि अब रिकवरी रेट 98.76% हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 810 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। अहम बात यह है कि पिछले 80 दिनों के बाद एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। दिल्ली, गुजरात, हरियाणा में टेस्टिंग को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। इन राज्यों में कई डॉक्टरों ने इस बात की पुष्टि की है कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की अस्पताल में संख्या बढ़ी है। हालांकि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है। Coronavirus Update: India reports 58,077 fresh Covid-19 cases in 24 hours वहीं, पिछले 24 घंटे में 3,67,213 लोगों की कोविड की जांच की गई। अब तक कुल 83.11 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.23 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.25 प्रतिशत आंकी गई है। Coronavirus Update: India reports 1,61,386 new Covid-19 cases in 24 hours वहीं, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,07,038 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. चिंता की बात ये है कि तकरीबन 18 राज्यों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। गुरुवार को मिजोरम में डेली टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10.47 फीसदी थी, हरियाणा में 3.05 फीसदी, नागालैंड में 2.63 फीसदी, दिल्ली में 2.49 फीसदी थी। देश के 27 जिले ऐसे हैं जहां डेली पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ऊपर है, इसमे से 23 जिले अकेले केरल में हैं। Coronavirus Update: India's Covid-19 positivity rate drops to 11.69 percent स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र ने अब तक फ्री और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से वैक्सीन की लगभग 192.27 करोड़ (1,92,27,23,625) डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों के पास कोविड-19 टीके की 20.69 करोड़ से अधिक (20,69,39,951) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है।


Top News view more...

Latest News view more...