'ऑपरेशन खुखरी' में शहीद हुए थे कृष्ण कुमार, आज तक पूरे नहीं हुए नेताओं के वादे
हमीरपुर। ऑपरेशन खुखरी के दौरान शहीद हुए कृष्ण कुमार की शहादत को 21 साल हो गए हैं लेकिन आज भी उनके परिवार से किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं। शहीद के परिजनों के मुताबिक वर्ष 2000 में तत्कालीन धूमल सरकार ने शहीद की प्रतिमा लगाने और स्थानीय स्कूल का नाम उनके नाम पर रखने का वादा किया था लेकिन वो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
शहीद का परिवार कई बार कार्यालयों के चक्कर काट चुका है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नेताओं से भी कई बार आग्रह किया जा चुका है लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। ऐसे में शहीद का परिवार सरकार की बेरूखी से अब निराश है।
ऑपरेशन खुखरी को लेकर इस ऑपरेशन के कमांडिंग ऑफिसर राजपाल पुनिया ने किताब लिखी है जिसका आज पटना में विमोचन किया। इसमें शहीद हुए कृष्ण कुमार की कहानी का बखूबी जिक्र किया गया है।