Tue, May 20, 2025
Whatsapp

'ऑपरेशन खुखरी' में शहीद हुए थे कृष्ण कुमार, आज तक पूरे नहीं हुए नेताओं के वादे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 15th 2021 01:09 PM
'ऑपरेशन खुखरी' में शहीद हुए थे कृष्ण कुमार, आज तक पूरे नहीं हुए नेताओं के वादे

'ऑपरेशन खुखरी' में शहीद हुए थे कृष्ण कुमार, आज तक पूरे नहीं हुए नेताओं के वादे

हमीरपुर। ऑपरेशन खुखरी के दौरान शहीद हुए कृष्ण कुमार की शहादत को 21 साल हो गए हैं लेकिन आज भी उनके परिवार से किए गए वादे पूरे नहीं हुए हैं। शहीद के परिजनों के मुताबिक वर्ष 2000 में तत्कालीन धूमल सरकार ने शहीद की प्रतिमा लगाने और स्थानीय स्कूल का नाम उनके नाम पर रखने का वादा किया था लेकिन वो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। शहीद का परिवार कई बार कार्यालयों के चक्कर काट चुका है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नेताओं से भी कई बार आग्रह किया जा चुका है लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। ऐसे में शहीद का परिवार सरकार की बेरूखी से अब निराश है। ऑपरेशन खुखरी को लेकर इस ऑपरेशन के कमांडिंग ऑफिसर राजपाल पुनिया ने किताब लिखी है जिसका आज पटना में विमोचन किया। इसमें शहीद हुए कृष्ण कुमार की कहानी का बखूबी जिक्र किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन खुखरी को यूनाइटेड नेशंस असिस्टेंस मिशन इन सिएरा लियोन के तहत अफ्रीका में अंजाम दिया गया था। दरअसल विद्रोहियों के एक संगठन ने 223 भारतीय जवानों को ढाई महीने से बंधक बनाया हुआ था। इन जवानों को छुड़वाने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन शुरू किया था और आखिरकार भारतीय सेना ने सभी जवानों को छुड़वा लिया। शहीद हवलदार कृष्ण कुमार भी इसी ऑपरेशान का हिस्सा था। जानकारी के मुताबिक सैनिकों को छुड़वाने के बाद वापसी के समय शहीद कृष्ण कुमार को कई गोलियां लग गईं, लेकिन कृष्ण कुमार ने हिम्मत नहीं हारी। वे घायल हालत में ही चार से पांच घंटे तक लगातार गाड़ी चलाते रहे और सभी जवानों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK