Fri, May 23, 2025
Whatsapp

नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, लोगों ने शेयर किए फनी मीम्स

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 08th 2022 01:50 PM -- Updated: February 08th 2022 07:48 PM
नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, लोगों ने  शेयर किए फनी मीम्स

नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, लोगों ने शेयर किए फनी मीम्स

पंजाब में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को बतौर सीएम उम्मीदवार मैदान में उतारा है। सिद्धू और चन्नी दोनों ही सीएम उम्मीदवार की रेस में थे, लेकिन अंतिम मुहर चन्नी के नाम पर लगी। राहुल गांधी ने कहा था कि पंजाब में मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे। चन्नी के सीएम उम्मीदवार बनते ही सिद्धू को लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। विधायक जगदेव सिंह कमालू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर पोस्ट कर लिखा कि राहुल गांधी ने मानी पंजाबियों की मांग, चरणजीत चन्नी होंगे पंजाब के सीएम! चन्नी चमकौर साहिब के अलावा भदौर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ा रह रहे हैं।  

राहुल गांधी की घोषणा के बाद सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लोग सिद्धू को लेकर कमेंट करने लगे। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर #NavjotSinghSidhu #thokotaali ट्रेंड करने लगा। आइए देखते हैं लोगों ने क्या कमेंट किए हैं। पंजाबी कलोल नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि सिद्धू से बस एक ही सवाल  
Punjab Elections 2022: PPCC seeks EC permission for <a href=Rahul Gandhi's rally in Ludhiana" width="750" height="390" /> बलविंदर सिंह नाम के यूजर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉम कू ऐप पर एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी की घोषणा के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का हाल।
  सिद्धू मूसेवाल फैन क्लब ने देश के पहले बहुभाषी ऑनलाइन मंच कू ऐप पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी की घोषणा के बाद सिद्धू की पहली प्रतिक्रिया
प्रियंका गिल नाम की यूजर ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि वीडियो के अंत में नवजोत सिंह सिद्धू का रिएक्शन पूरी कहानी बयां करता है।
जसबीर कौर नाम के यूजर ने लिखा कि हाल-ए-दिल, मुझसे मत पूछो गुरु
बता दें कि कुछ दिन पहले नवजोत कौर सिद्धू को भी लोगों ने ट्विटर पर ट्रोल कर दिया था। नवजौत कौर सिद्धू ने कहा था कि अगर उन्हें राजनीति में सफलता नहीं मिली तो उनका परिवार अपने प्रोफेशन में लौट जाएगा। पहले रोजाना उनका परिवार रोजाना लाखों रुपयेय कमाता था। उन्हें राजनीति में आकर नुकसान ही हुआ है। इस बयान के बाद नवजोत कौर सिद्धू सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई थी। अब चन्नी के सीएम उम्मीदवार बनते ही लोगों ने सिद्धू को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK