सुरजेवाला की सीएम खट्टर को चुनौती, कहा- गणित पर खुली बहस हो जाए
चंडीगढ़। हरियाणा के बजट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री खट्टर पर जवाबी हमला किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के मैथमेटिक्स वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आदरणीय खट्टर जी, आइए, गणित पर खुली बहस हो जाए। जगह और स्थान आप तय करें। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा प्रांत को ₹1,98,700 करोड़ कर्ज़ के नीचे आपने व भाजपा ने कैसे डुबोया? हर हरियाणावी पर ₹78,228 का कर्ज़ क्यों? ₹1,27,769 करोड़ कर्ज़ का पैसा गया कहां? इंतज़ार रहेगा।
बता दें कि करनाल के काछवा गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि सुरजेवाला का मैथमेटिक्स थोड़ा कमजोर है, उसको ठीक करना पड़ेगा। इससे पहले बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरजेवाला ने कहा था कि हरियाणा कर्ज में डूब रहा है, जिसपर मनोहर लाल ने पलटवार करते हुए जवाब दिया। [caption id="attachment_392664" align="aligncenter" width="700"]आदरणीय खट्टर जी, लगे हाथ एक और गणित पर बहस हो 2018-19 में रेवेन्यू प्राप्ति बजट लक्ष्य से ₹10,943 करोड़ कम हुई 2019-20 में रेवेन्यू प्राप्ति बजट लक्ष्य से ₹4,639 करोड़ कम हुई तो फिर 2020-21 में ₹89,964 करोड़ की रेवेन्यू प्राप्ति कैसे होगी? यदि नही तो तरक़्क़ी का पैसा कहाँ? — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 1, 2020