Shivratri 2022: ये है दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर, आस्था और नैसर्गिक सौंदर्य का अद्भुत संगम
हरिद्वार: आज हम आपको ऐसी एक जगह के बारे में बताने जा रहे हें जहां पहुंचकर आपको लगेगा जन्नत कहीं है तो बस यहीं। 'तुंगनाथ' उत्तराखंड के गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक पर्वत है। इसी पर्वत पर स्थित है 'तुंगनाथ मंदिर।' यह भोलेनाथ के पंच केदारों में से एक है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने सोशल मीडिया ऐप कू पर तुंगनाथ मंदिर का वीडियो शेयर कर लिखा कि तुंगनाथ मंदिर, दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है। इस मंदिर में आस्था और नैसर्गिक सौंदर्य का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। तीर्थाटन एवं रोमांचक गतिविधि में रुचि रखने वाले यहां खिंचे चले आते हैं। रुद्रप्रयाग में आपको ट्रैकिंग का भी अनोखा अनुभव मिलेगा। आप भी ‘देवभूमि’ अवश्य आएं, उत्तराखंड में सभी का हार्दिक स्वागत है। बाबा केदारनाथ की जय!
उत्तराखंड में स्थित तुंगनाथ मंदिर में भगवान शिव के हृदय और बाहों की पूजा होती है। यह केदारनाथ और बद्रीनाथ के करीब-करीब बीच में है। हिमालय के दामन में स्थित तुंगनाथ मंदिर भक्तों के लिए आकषर्ण का केंद्र है। इस जगह की खासियत यह है कि यहां आकर हर एक इंसान तनाव को भूल, यहां कि शांति को महसूस करने लगता है। यहां के शांत माहौल का लोगों पर इतना प्रभाव पड़ता है कि जीवन के प्रति उनका नजरिया ही बदल जाता है।