गुरमीत राम रहीम को हाईकोर्ट से फिर लगा झटका
चंडीगढ़। साध्वियों से यौन शोषण मामले और पत्रकार छत्रपति हत्यकांड मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को कोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर की उस याचिका को वापस लेने की छूट देते हुए खारिज कर दिया है जिसमें उसने राम रहीम को पैरोल देने की मांग की थी।
[caption id="attachment_333277" align="aligncenter" width="700"] गुरमीत राम रहीम को हाईकोर्ट से फिर लगा झटका[/caption]
हरजिंदर कौर ने हाईकोर्ट को बताया कि हरियाणा सरकार ने राम रहीम की पैरोल की याचिका नियमों खिलाफ खारिज की है क्योंकि राम रहीम पैरोल के हकदार हैं। उनकी माता बीमार है। इस याचिका पर बैंच ने कहा कि जब राम रहीम जीवित हैं तो वह किस हैसियत से याचिका दायर कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : ओपी चौटाला को हाईकोर्ट से राहत, इतने दिन बढ़ी पैरोल