नालागढ़ कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, सन्नी को मारने नहीं छुड़वाने गए थे बंबीहा गैंग के शूटर्स
सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में नालागढ़ कोर्ट परिसर के बाहर सोमवार को फायरिंग हुई थी। कोर्ट परिसर के बाहर सरेआम बदमाशों ने कई राउंड फायर कर दिए। फायरिंग के बाद कोर्ट परिसर में गोलीबारी के बाद हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में ये सामने आया था कि कोर्ट में फायरिंग पेशी पर लाए गए शार्प शूटर सन्नी को मारने के लिए की गई थी।
अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कोर्ट में फायरिंग सन्नी को मारने के लिए नहीं बल्कि उसे छुड़वाने के लिए की गई थी। कौशल चौधरी नाम के फेसबुक एकाउंट से इस संबंध में एक पोस्ट किया गया है। कौशल चौधरी बंबीहा ग्रुप का सदस्य बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को चकमा देने के लिए फायरिंग की गई थी और शूटर्स ने खुद ही जानबुझकर बाइक को गिराया था, ताकि पुलिस का ध्यान भटक जाए। शूटर्स का मकसद सन्नी को लेकर फरार होना था।
पोस्ट में कहा गया है कि पुलिस ने दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पुलिस इस बात की जानकारी नहीं ली है। हालांकि इस पोस्ट की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, पेशी पर कोर्ट में लाए गए सन्नी शार्प शूटर पर पहले भी कई हत्या के मामले दर्ज हैं।
एसपी सोलन मोहित चावला ने कहा कि मामले में अभी किसी भी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। तीन टीमें बनाकर अलग-अलग जगहों पर भेजी हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर तथ्य जुटाए हैं। फॉरेंसिंक जांच में खुलसा हुआ है कि शूटर्स ने 3 राउंड फायर किए थे।