Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

हरियाणा के बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका

Written by  Arvind Kumar -- October 20th 2020 10:58 AM -- Updated: October 20th 2020 11:11 AM
हरियाणा के बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका

हरियाणा के बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका

गोहाना। हरियाणा के बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कृषि कानूनों के मुद्दे पर बीजेपी नेता परमिंद्र ढुल ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में घुटन महसूस कर रहा हूं, इसलिए पार्टी छोड़ रहा हूं। वहीं ढुल ने सभी पार्टियों में शामिल किसान पुत्रों को किसान के हित मे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टियों को छोड़कर आज किसान के साथ खड़े होने का वक्त है। अब आगामी लड़ाई किसानों के साथ मिलकर लड़ेंगे। [caption id="attachment_441716" align="aligncenter" width="700"]Parminder Singh Dhull Left BJP हरियाणा के बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका[/caption] यह भी पढ़ें- सेना की ताकत बढ़ी, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किसी अन्य पार्टी में जाने के सवाल पर ढुल ने कहा कि आज मैं किसान के साथ खड़ा हूँ। अभी कहीं जाने का फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को चौथा कानून लाना चाहिए जिसमे MSP का कानून शामिल होना चाहिए। [caption id="attachment_441717" align="aligncenter" width="700"]Parminder Singh Dhull Left BJP हरियाणा के बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका[/caption] ढुल ने पूछा कि जहाँ एक ओर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आश्वस्त किया गया कि मंडी व्यवस्था बरकरार रहेगी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लगातार खरीद होती रहेगी तो ऐसे में इन बातों का प्रावधान बिल में क्यों नहीं किया गया इसका पार्टी के पास कोई भी उत्तर नहीं है। [caption id="attachment_441715" align="aligncenter" width="700"]Parminder Singh Dhull Left BJP हरियाणा के बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका[/caption] यह भी पढ़ें- चंबा में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत बता दें कि ढुल ने जुलाना से बीजेपी की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने इनेलो छोड़कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में पार्टी जॉइन की थी।


Top News view more...

Latest News view more...