Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला

Written by  Arvind Kumar -- August 14th 2021 02:14 PM
14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला

14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर देश की खातिर जान देने वालों वीरों को याद और उन्हें नमन किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।" यह भी पढ़ें- हरियाणा को बनाया जाएगा स्पोर्ट्स हब: मनोहर लाल यह भी पढ़ें- जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने किया अंगदान उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।" उल्लेखनीय है कि आज के ही दिन 1947 में भारत का बंटवार हुआ था और पाकिस्तान एक अलग देश के रूप में अस्तित्व में आया था।


Top News view more...

Latest News view more...