जींद उपचुनाव: बूथ नंबर 146 की ईवीएम में खराबी, एक घंटे से रुका मतदान
जींद। उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बाद अब ईवीएम में खराबी की खबरे सामने आने लगी हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जलालपुर कला गांव के बूथ नंबर 146 की ईवीएम 1 घंटे से भी अधिक समय से खराब। ऐसे में मतदान करने पहुंच रहे मतदाता निराश हैं। आरोप हैं अधिकारी मतदाताओं की अपील को भी अनसुनी कर रहे हैं।
हालांकि चुनाव आयोग की ओर से दावा किया गया था कि ईवीएम में कोई तकनीकी खराबी आ जाती है तो इस पूरे सैट को ही बदला जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा दस प्रतिशत ईवीएम रिजर्व रखी गई हैं।
यह भी पढ़ें : ठंड के बीच मतदान के लिए निकले लोग, युवाओं में खासा उत्साह