Sun, May 25, 2025
Whatsapp

6 फरवरी को 3 घंटे का होगा चक्का जाम, इसमें फंसे लोगों को मिलेगा खाना और पानी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 04th 2021 05:42 PM -- Updated: February 04th 2021 05:46 PM
6 फरवरी को 3 घंटे का होगा चक्का जाम, इसमें फंसे लोगों को मिलेगा खाना और पानी

6 फरवरी को 3 घंटे का होगा चक्का जाम, इसमें फंसे लोगों को मिलेगा खाना और पानी

गुरुग्राम। कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार संघर्षरत है। इस बीच किसानों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए 6 फरवरी को चक्का जाम का फैसला लिया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 6 फरवरी को तीन घंटे का 'चक्का जाम' होगा। यह दिल्ली में नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर हर जगह होगा। इसमें फंसे लोगों को खाना और पानी दिया जाएगा। हम उन्हें बताएंगे कि सरकार हमारे साथ क्या कर रही हैं। [caption id="attachment_472249" align="aligncenter" width="700"]Farmers Chakka Jam 6 फरवरी को 3 घंटे का होगा चक्का जाम, इसमें फंसे लोगों को मिलेगा खाना और पानी[/caption] इस बीच इनेलो नेता अभय चौटाला ने 6 फरवरी को भारत बंद को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा को भी निशाने पर लिया और कहा कि भूपेंद्र हुड्डा खुद बीजेपी का एजेंट है। भूपेंद्र हुड्डा ने एजेंट के तौर पर बीजेपी को तीन बार मजबूत किया। [caption id="attachment_472250" align="aligncenter" width="700"]Farmers Chakka Jam 6 फरवरी को 3 घंटे का होगा चक्का जाम, इसमें फंसे लोगों को मिलेगा खाना और पानी[/caption] हालांकि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों से 6 फरवरी को चक्का जाम न करने की अपील की है। गृह मंत्री की माने तो बड़े से बड़े मसले भी बातचीत के जरिये हल हुए हैं। किसानों को चाहिए कि वे बातचीत के जरिये अपनी समस्याओं के हल को तलाशें। वो भी बगैर किसी आम नागरिक को परेशान किये। गृह मंत्री की माने तो पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद कहा कि बातचीत के तमाम रास्ते हर वक़्त खुले हैं। यह भी पढ़ें- जींद महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचे लोग, किसान नेता राकेश टिकैत ने भरा जोश यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा [caption id="attachment_472251" align="aligncenter" width="696"]Farmers Chakka Jam 6 फरवरी को 3 घंटे का होगा चक्का जाम, इसमें फंसे लोगों को मिलेगा खाना और पानी[/caption] बता दें कि किसान पिछले 71 दिन से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं। सरकार के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। किसानों की मांग है की तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। जबकि सरकार इन कानूनों में संशोधन और इन्हें कुछ समय के लिए होल्ड पर रखने की बात कह रही है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK