Thu, May 29, 2025
Whatsapp

पलवल के डीआरओ सहित 4 गिरफ्तार, हरियाणा एसीबी ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी ने पहले मामले में सहकारिता विभाग, जींद के उपनिरीक्षक को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Shivesh jha -- March 16th 2023 06:55 PM
पलवल के डीआरओ सहित 4 गिरफ्तार, हरियाणा एसीबी ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

पलवल के डीआरओ सहित 4 गिरफ्तार, हरियाणा एसीबी ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने रिश्वतखोरी के अलग-अलग मामलों में सहकारिता विभाग के एक उप-निरीक्षक और हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम के दो अधिकारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारियां जींद, फरीदाबाद और पलवल जिलों में की गई है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी ने पहले मामले में सहकारिता विभाग, जींद के उपनिरीक्षक को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


नारनौंद निवासी ओम प्रकाश ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह अपना प्लॉट ट्रांसफर कराना चाहता है। इसके लिए उन्होंने सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार से संपर्क किया जिन्होंने जानबूझकर काम में देरी की। आखिरकार आरोपी ने प्लॉट ट्रांसफर करने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। 

शिकायत मिलने पर तथ्यों की जांच के बाद छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपी उप निरीक्षक को फरियादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। एक अन्य मामले में, एसीबी की टीम ने एचएसआईआईडीसी, फरीदाबाद के एस्टेट प्रबंधक विकास चौधरी और वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार को एक औद्योगिक भूखंड का पूर्णता प्रमाण पत्र देने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। 

ब्यूरो ने मनोज कुमार को रंगे हाथों पकड़ा जो एस्टेट मैनेजर विकास चौधरी की ओर से रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने पहले ही उन्हें 75,000 रुपये दिए थे। शेष राशि के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। एसीबी की टीम ने पिछले साल अक्टूबर में दर्ज रिश्वतखोरी के मामले में पलवल के पूर्व जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा को गिरफ्तार किया है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK