Wed, May 21, 2025
Whatsapp

सोमवार से शुरू होने जा रहा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, अब तक आए कुल 743 सवाल, सत्र के हंगामे दार रहने के आसार

18 सितंबर यानि सोमवार दोपहर 2:00 से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- September 16th 2023 02:31 PM
सोमवार से शुरू होने जा रहा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, अब तक आए कुल 743 सवाल, सत्र के हंगामे दार रहने के आसार

सोमवार से शुरू होने जा रहा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, अब तक आए कुल 743 सवाल, सत्र के हंगामे दार रहने के आसार

शिमला: 18 सितंबर यानि सोमवार दोपहर 2:00 से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि 25 सितंबर तक चलने वाले सत्र में 7 बैठकें आयोजित की जायेंगी। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिसके चलते कल रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जिसमें सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए विपक्ष से अपील की जायेगी। सत्र में कुल 743 सवाल आ चुके हैं। जिनमें से 70 फ़ीसदी सवाल आपदा से जुड़े हुए हैं। 


ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने पत्रकार वार्ता में दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 743 प्रश्न आ चुके हैं। इसमें से 547 तारांकित और, 196 अतारांकित प्रश्न आए हैं। जिनमें से अधिकतर ऑनलाइन हैं। नियम 62 के तहत एक, नियम 101 के तहत 2 सूचनाएं, नियम 130 के तहत 9 सूचनाएं, नियम, 102 के तहत एक और नियम 324 के तहत 1 सूचना प्राप्त हुई है। इस बार 70 फ़ीसदी एजेण्डा आपदा को लेकर आया है। चर्चा में सभी को बोलने का मौका दिया जायेगा। उम्मीद है सत्र को सुचारु चलाने के लिए विपक्ष भी सहयोग करेगा। 

 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK