Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हिमाचल को मिलेगी नई रेलवे लाइन, रानीताल से बिलासपुर वाया हमीरपुर के बीच बनेगे 11 नए रेलवे स्टेशन

हिमाचल प्रदेश को रानीताल से बिलासपुर वाया हमीरपुर की नई रेल लाइन मिलेगी, इस रेलवे लाइन की लम्बाई लगभग 100 किलोमीटर होगी। इस लाइन में लगभग 11 रेलवे स्टेशन होंगे।

Written by  Jainendra Jigyasu -- March 10th 2023 03:51 PM -- Updated: March 10th 2023 03:56 PM
हिमाचल को मिलेगी नई रेलवे लाइन, रानीताल से बिलासपुर वाया हमीरपुर के बीच बनेगे 11 नए रेलवे स्टेशन

हिमाचल को मिलेगी नई रेलवे लाइन, रानीताल से बिलासपुर वाया हमीरपुर के बीच बनेगे 11 नए रेलवे स्टेशन

हिमाचल प्रदेश को रानीताल से बिलासपुर वाया हमीरपुर की नई रेल लाइन मिलेगी, इस रेलवे लाइन की लम्बाई लगभग 100 किलोमीटर होगी। इस लाइन में लगभग 11 रेलवे स्टेशन होंगे। उत्तर रेलवे हिमाचल में नई रेल लाइन का सर्वे शुरू करने जा रहा है। यह सर्वे रानीताल (कांगड़ा) से बिलासपुर वाया हमीरपुर के बीच रेल लाइन बिछाने का होगा।

इस रेलवे लाइन पर 11 स्टेशन रानीताल (ज्वालाजी रोड) रेलवे स्टेशन से  क्रमशः बालू ग्लोआ, ज्वालामुखी , नादौन, जटियाला, हारखालसा, हमीरपुर, भोटा, जरल, बभेली, पनोल और बिलासपुर होंगे। 


उत्तर रेलवे के  प्रबंधक ने कांगड़ा जिला प्रशासन से संभावित रेल लाइन के साथ लगती जमीन की स्थिति के साथ यात्रियों की मांग, व्यापारिक संभावनाओं, रेल लाइन के साथ लगने गांवों की जनसंख्या, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल, उद्योग और कृषि भूमि की जानकारी मांगी है, ताकि सर्वे के कार्य को शुरू किया जा सके।

ज्ञात ही कि कांगड़ा जिले में माता ब्रजेश्वरी, माता चामुंडा, माता बगलामुखी और ज्वालामुखी चार बड़े शक्तिपीठ हैं। वहीं, हमीरपुर में दियोटसिद्ध स्थित उत्तर भारत का प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर, जबकि बिलासपुर में माता नयना देवी शक्तिपीठ है। इस रेलवे लाइन से इन तीन जिलों के शक्तिपीठों तक श्रद्धालुओं का आवागमन सरल और सस्ता होगा।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...