हरियाणा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा, 17 को पेश होगा बजट
हरियाणा के बजट सत्र का आज यानी 10 मार्च को दूसरा दिन है। आज राज्यापाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा होगी और ये चर्चा 13 मार्च तक चलेगी। 17 मार्च को CM नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री पहली बार बजट पेश करेंगे।
गौरतलब है कि हरियाणा का बजट इस बार करीब 1.95 लाख करोड़ का हो सकता है। जबकि 2024 में तत्कालीन मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। अभिभाषण के दौरान प्रश्नकाल भी होगा, जिसमें 14 विधायकों के सवाल सामने आए हैं।
वहीं इस बजट में प्रदेश की BJP सरकार महिलाओं को 2100 रुपए महीना देने के लिए भी करीब 10 से 12 हजार करोड़ का बजट पास कर सकती है। आपको बता दें कि भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में किए गए 20 वादों में ये सबसे पहला वादा था।
हालांकि इसी मुद्दे पर भाजपा का विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है वो इसलिए, क्योंकि भाजपा ने चुनाव के वक्त सभी महिलाओं को यह राशि देने की बात कही थी। जबकि अब इसे 1.80 लाख से कम सालाना इनकम यानी BPL परिवारों की महिलाओं तक सीमित कर दिया गया है। इससे करीब 50 लाख महिलाओं को फायदा होगा, लेकिन 25 लाख महिलाएं योजना से बाहर हो जाएंगी। इसको लेकर कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने सरकार से सवाल भी पूछा है।
इसके अतिरिक्त सरकार संशोधित ट्रैवल एक्ट भी ला रही है। इस एक्ट को डंकी रूट से भेजे हरियाणा के लोगों को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जाने के बाद और सख्त किया गया है।
- With inputs from agencies