Wed, May 21, 2025
Whatsapp

सोलन में अश्विनी खड्ड में गिरी निजी बस, दो लोगों की मौत...8 घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 26th 2022 12:54 PM -- Updated: March 26th 2022 02:02 PM
सोलन में अश्विनी खड्ड में गिरी निजी बस, दो लोगों की मौत...8 घायल

सोलन में अश्विनी खड्ड में गिरी निजी बस, दो लोगों की मौत...8 घायल

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में साधुपुल के पास एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार 2 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए।बस में कुल सात लोग सवार थे। घायलों को तुरंत कंडाघाट अस्‍पताल पहुंचाया गया। ये बस सोलन से चायल जा रही थी और साधु पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब 10:00 बजे बस जब साधुपुल के समीप पहुंची तो अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस साथ लगती अश्वनी खड्ड में जा गिरी। बस के खड्ड में गिरने के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई व काफी संख्या में लोग दुर्घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। Ashwini khad, Sadhupul, Himachal pradesh, Solan सके बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया गया। कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। Ashwini khad, Sadhupul, Himachal pradesh, Solan उधर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने हादसे की पुष्टि की है व हादसे में दो लोगों की मौत की जानकारी दी। उन्होंने घटना पर शौक व्यक्त किया व मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। Ashwini khad, Sadhupul, Himachal pradesh, Solan


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK