सोलन में अश्विनी खड्ड में गिरी निजी बस, दो लोगों की मौत...8 घायल
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में साधुपुल के पास एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार 2 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए।बस में कुल सात लोग सवार थे। घायलों को तुरंत कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। ये बस सोलन से चायल जा रही थी और साधु पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब 10:00 बजे बस जब साधुपुल के समीप पहुंची तो अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस साथ लगती अश्वनी खड्ड में जा गिरी। बस के खड्ड में गिरने के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई व काफी संख्या में लोग दुर्घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।
सके बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया गया। कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
उधर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने हादसे की पुष्टि की है व हादसे में दो लोगों की मौत की जानकारी दी। उन्होंने घटना पर शौक व्यक्त किया व मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।