श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट, 129 की मौत के साथ सैंकड़ों लोग घायल
कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और अन्य इलाकों में इस्टर पर्व के मौके पर बम धमाकों की खबर है। चर्च में हुए इन धमाकों में कई लोगों की मौत के साथ ही सैंकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 52 लोगों की मौत की हो चुकी है जबकि 200 से ज्यादा लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
[caption id="attachment_285415" align="aligncenter" width="700"] कोलंबो पुलिस के मुताबिक 4 चर्च समेत 2 होटलों को निशाना बनाया गया है।[/caption]
कोलंबो पुलिस के मुताबिक 4 चर्च समेत 2 होटलों को निशाना बनाया गया है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाकों के पीछे किसका हाथ है। लगातार हुए इन धमाकों से श्रीलंका की राजधानी में दहशत का माहौल है। श्रीलंका में हुए इन धमाकों के बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में है।
यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 की मौत 34 घायल