Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

हरियाणा का जवान अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान शहीद, 2 महीने पहले हुई थी शादी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 17th 2022 04:31 PM
हरियाणा का जवान अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान शहीद, 2 महीने पहले हुई थी शादी

हरियाणा का जवान अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान शहीद, 2 महीने पहले हुई थी शादी

सिरसा जिले के भावदीन गांव का जवान निशान सिंह (26 साल) दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। निशान सिंह के शहीद होने के खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। दो महीने पहले ही निशान सिंह शादी हुई थी। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज देर शाम गांव भावदीन में पहुंचेगा। बेटे की शहादत की जानकारी शनिवार शाम को परिजनों को मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। शहीद के परिजनों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले भावदीन निवासी निशान सिंह सेना में भर्ती हुए थे। निशान सिंह 19 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे और दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में ड्यूटी पर थे। nishan singh, sirsa, martyred, jammu kashmir, encounter अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के वाटनार गांव में शनिवार देर शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी कर दी थी। इसके बाद आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। nishan singh,  sirsa, martyred,   jammu kashmir,  encounter इस दौरान गोली लगने से 19 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान निशान सिंह शहीद हो गया। देर शाम को सेना की ओर से मामले की सूचना परिवार को दी गई तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके परिवार में माता, पिता, छोटा भाई और तीन बहनें हैं। जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज देर शाम गांव भावदीन में पहुंचेगा। शहीद को सेना की ओर से सलामी दी जाएगी। nishan singh,  sirsa, martyred,   jammu kashmir,  encounter


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK