Thu, May 22, 2025
Whatsapp

युवक की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 23rd 2019 12:21 PM -- Updated: December 23rd 2019 12:22 PM
युवक की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या

युवक की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या

कोसली (मोहिंद्र भारती)। रेवाड़ी के कोसली में 32 वर्षीय युवक की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की इस वारदात को 4 युवकों ने अंजाम दिया है। आरोपियों ने मृतक के घर में घुसकर रात करीब 11 बजे हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं। [caption id="attachment_372231" align="aligncenter" width="700"]Young man strangled to death with sharp weapon युवक की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या[/caption] जानकारी के मुताबिक हत्यारों ने मृतक की बीवी और 11 वर्षीय बेटे के सामने निर्मम हत्या की है। गांव सुधराना निवासी 32 सुरेंद्र मृतक मेवात कोर्ट में क्लर्क था। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते सुरेंद्र की हत्या की गई है। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस ने 15 दिनों में 8 दुष्कर्मी सहित 33 अपराधी भेजे सलाखों के पीछे ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK