पाकिस्तान के सियालकोट में एक साथ कई धमाके, मीडिया का दावा: टेस्टिंग के दौरान गोला बारूद स्टोर पर गिरी मिसाइल
पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी शहर सियालकोट (Sialkot) में रविवार को एक बड़ा धमाका (Blast in Sialkot) हुआ है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसे कई मील दूर तक सुना गया। द डेली मिलाप के एडिटर ऋषि सूरी ने एक ट्वीट में कहा, उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट मिलिट्री बेस (Sialkot military base Blast) पर कई विस्फोट हुए हैं।
प्रारंभिक संकेत ये मिल रहे हैं कि यह एक गोला बारूद स्टोरेज एरिया है। धमाके के बाद एक बड़ी आग जलती हुई देखी जा रही है. अभी तक विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है। कई लोग घटना के वीडियो भी डाल रहे हैं, जिनमें से कई का दावा है कि इस क्षेत्र में कई विस्फोट हुए हैं।Something is Happening in #Sialkot Cant #Sialkot pic.twitter.com/UsZ97NhW7M — MariA RazAa (@RazaaMaria) March 20, 2022