चंद्रयान 2 : आर्बिटर अभी भी काम पर, 'कुछ दिनों में मिलेगी गुड न्यूज'
नई दिल्ली। चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करने से ऐन पहले लैंडर विक्रम का संपर्क टूट गया। लेकिन चंद्रयान 2 का आर्बिटर अभी भी काम कर रहा है। यह अगले एक साल तक काम करता रहेगा। इस बीच वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ दिन में गुड न्यूज देंगे।
[caption id="attachment_337336" align="aligncenter" width="700"] चंद्रयान 2 : आर्बिटर अभी भी काम पर, 'कुछ दिनों में मिलेगी गुड न्यूज'[/caption]
बता दें कि विक्रम लैंडर का चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की दूरी पर पहुंचने के बाद से संपर्क टूट गया था। जिसके बाद से इसरो के वैज्ञानिक काफी निराश हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी निराश होने की जरूरत नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि आर्बिटर लैंडर विक्रम को लेकर कुछ दिन में जानकारी भेज सकता है।
यह भी पढ़ें : मिशन पूरा न होने पर भावुक हुए ISRO चीफ, PM ने पीठ थपथपाकर बढ़ाया हौसला (VIDEO)
---PTC NEWS---