किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हाई अलर्ट पर अंबाला पुलिस, की अपील- इजाजत हो तभी जाएं !
अंबाला: किसानों के 6 दिसंबर को दिल्ली कूच को लेकर अंबाला में पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए है। देर शाम तक आईजी अंबाला और एसपी अंबाला शंभू बॉर्डर का दौरा करते नजर आए।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसपी अंबाला ने साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा । उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर किसानों के पास दिल्ली पुलिस की परमिशन है तभी वह दिल्ली जा सकते हैं।
एसपी अंबाला ने किसानों से भी अपील करते हुए कहा की वह किसी भी सूरत में कानून का उल्लंघन न करें।
- With inputs from our correspondent