हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने जारी की 8वीं तक की परीक्षाओं की डेट शीट, 10 मार्च से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं
ब्यूरो: डायरेक्टोरेट स्कूल एजुकेशन यानी हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से बाल वाटिका से 8वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। बाल वाटिका से 5वीं क्लास के छात्रों की परीक्षा 17 मार्च को शुरू होंगी, जो 13 मार्च तक चलेंगी। ठीक इसी प्रकार 6ठीं कक्षा से 8वीं कक्षा तक की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी।
गौरतलब है कि बाल वाटिका से पांचवीं कक्षा तक की परीक्षाएं लगातार होंगी, जबकि छठीं से आठवीं कक्षा के परीक्षाओं के बीच एक से 3 दिन तक की छुटि्टयां डाली गई हैं।
देखें परीक्षाओं की डेट शीट:
गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं और शुरू होते ही विवादों में आ गई जब पहले दिन की परीक्षाओं का पेपर लीक हो गया. ऐसे में स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तैयारी पुख्ता की गई है.
- With inputs from agencies