Wed, May 31, 2023
Whatsapp

IAS विजय सिंह दहिया को HC से भी नहीं मिली राहत, कोर्ट ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

ब्यूरो: रिश्वत मामले में फंसे हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस विजय सिंह दहिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आईएएस विजय सिंह दहिया को फिलहाल हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है.

Written by  Shagun Kochhar -- May 19th 2023 01:07 PM
IAS विजय सिंह दहिया को HC से भी नहीं मिली राहत, कोर्ट ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

IAS विजय सिंह दहिया को HC से भी नहीं मिली राहत, कोर्ट ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

ब्यूरो: रिश्वत मामले में फंसे हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस विजय सिंह दहिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आईएएस विजय सिंह दहिया को फिलहाल हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है.



हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार ने मांगा जवाब

हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय सिंह दहिया को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. वरिष्ठ आईएएस की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बता दें हरियाणा कौशल रोजगार निगम रिश्वत कांड में दहिया की अग्रिम जमानत याचिका पिछले दिनों पंचकूला जिला अदालत ने खारिज कर दी थी. जिसके बाद दहिया ने हाईकोर्ट से जमानत मांगी थी, लेकिन फिलहाल हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है.


क्या है पूरा मामला?

गौर हो कि पूनम चोपड़ा को निगम में बिल पास कराने की एवज में रिश्वत मांगने के मामले में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. ये बिला फतेहाबाद निवासी रिंकू मनचनदा से संबंधित थे. वहीं पूछताछ में पूनम चोपड़ा ने बयान दिया कि वो दहिया के लिए रुपये ले रही थी. वहीं इस मामले में विजय दहिया का नाम सामने आने के बाद से ही उनकी गिरफ्तारी के आसार है. 


- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...