हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग पर कुमारी सैलजा का आरोप-ये कैसा विभाग, गठन के बावजूद फंस रहे हैं युवा !
चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ओर हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग का गठन किया हुआ है बावजूद इसके विदेश में रोजगार और अच्छी कमाई के लालच में युवा कैसे फर्जी ट्रेवल एजेंट का शिकार हो रहे है। सरकार सबसे पहले पता लगाए कि किस-किस देश में कितने युवा अवैध तरीके से गए है, उन सभी को सम्मान वापस लाकर उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था सरकार द्वारा ही की जाए।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नवंबर 2019 में विदेश में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं को फर्जी ट्रैवल एजेंटों से मुक्ति दिलाने के लिए विदेश सहयोग विभाग का गठन किया था। सभी को पता था कि पंजाब की तरह हरियाणा के युवा भी विदेशों में पढ़ाई और नौकरी के लिए जाने लगे हैं और हरियाणा में यह रूझान काफी तेजी से बढ़ रहा था। विदेश में जाने वाले प्रत्येक युवा की यह विभाग देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मदद करेगा ऐसा दावा सरकार की ओर से किया गया था। एक आईएएस स्तर का अधिकारी इसका नोडल अफसर नियुक्त किया गया था। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार इस विभाग का गठन कर भूल गई अगर सरकार को यह याद रहता तो वह रोजगार की तलाश में विदेश जाने वाले युवाओं को अपने स्तर पर भेजती ताकि युवाओं को फर्जी ट्रैवल एजेंटों का शिकार न होना पड़े और विदेश में उन्हें सुरक्षा भी मिल सके।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कंसने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाना चाहिए और बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवार्ई करनी चाहिए। साथ ही सरकार ये भी पता लगाए कि किस देश में कितने युवा फर्जी ट्रैवल एजेंटों का शिकार होकर अवैध रूप से विदेश गए है, उन सभी का आकंडा जुटाकर उन्हें सम्मान देश में वापस लाया जाए और सरकार अपने स्तर पर ही उनके पुनर्वास का प्रबंध करें। कुमारी सैलजा ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका ने भारतीय नागरिकों को हथकड़ी और बेडियां डालकर डिपोर्ट किया है उससे हर देशवासी को दुख तो हुआ है साथ इस अपमान से शर्मिंदगी महसूस हो रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस काफी समय से फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी पर कोई ध्यान ही नहीं दिया गया। आखिरकार पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए फर्जी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। हरियाणा सरकार को भी इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए।
मांगेआना में बनाया जाए बागवानी विवि का क्षेत्रीय केंद्र
सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र सिरसा के गांव मांगेआना में भारत-इजरायल फल उत्कृष्ट केंद्र में है। अगर इस केंद्र को महाराणा प्रताप बागवानी विश्व विद्यालय करनाल के क्षेत्रीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाए तो इस क्षेत्र विशेषकर सिरसा और फतेहाबाद के किसानों में बागवानी के प्रति और रूचि बढ़ेगी। पहले ही सिरसा के किसान प्रदेश का 16 प्रतिशत फल का उत्पादन करते हैं। बागवानी में जुटे किसानों को इस क्षेत्रीय केंद्र के माध्यम से नई नर्ई तकनीकि की जानकारी मिल सकेगी और उनका समस्याओं का समाधान भी आसानी से हो सकेगा। कुमारी सैलजा ने सीएम से आग्रह किया है कि सिरसा जिला के बागवानी से जुड़े किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बागवानी विवि के क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना करवाई जाए।
- With inputs from agencies