Fri, May 23, 2025
Whatsapp

सपना चौधरी के ठुमकों ने 6 को करवा दिया सस्पेंड

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 03rd 2020 12:56 PM -- Updated: March 03rd 2020 01:02 PM
सपना चौधरी के ठुमकों ने 6 को करवा दिया सस्पेंड

सपना चौधरी के ठुमकों ने 6 को करवा दिया सस्पेंड

नई दिल्ली। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपनी चौधरी हर वक्त किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार सपना चौधरी किसी और ही वजह से सुर्खियों में है। दरअसल उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में सपना चौधरी के गाने पर कुछ टीचर्स डांस कर रहे थे। जिन्हें अब सस्पेंड कर दिया गया है। टीचर्स पर ये गाज क्लास रूम में सपना चौधरी के गाने पर डांस करने के कारण पड़ी है। [caption id="attachment_392948" align="alignleft" width="300"]Six teachers suspended for dancing on Sapna Choudhary song सपना चौधरी के ठुमकों ने 6 को करवा दिया सस्पेंड![/caption] दरअसल टीचर्स के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद बीएसए ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छह शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आठ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सभी करो नृत्य के दौरान रुपये न्योछावर कर विभागीय छवि धूमिल करने एवं कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लघंन करने और अपने दायित्व का निर्वहन ना करने का दोषी मानते हुए निलंबित किया है! यह भी पढ़ेंSapna Choudhary Wedding: सपना चौधरी बनेंगी दुल्हनिया, हरियाणा के इस गबरू से होगी शादी बता दें कि हरियाणा डांसर सपना चौधरी के जलवों के दीवाने लाखों हैं। सोशल मीडिया पर वह एक पॉप्युलर स्टार हैं। उनके डांस वीडियो तहलका मचा रहे हैं। हरियाणवी डांसर, एक्ट्रेस और सिंगर सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) न सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाबी, भोजपुरी और बॉलीवुड में भी अपने डांस के जलवे बिखेर चुकी हैं। ‘देसी क्वीन’ सपना फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया और टिक टॉक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK